साधारण और चक्रवर्ती ब्याज कैसे निकाले पूरी जानकारी

साधारण और चक्रवर्ती ब्याज निकालने के लिए सबसे पहले आपको परसेंटेज के बारे में मालूम होना चाहिए परसेंटेज कैसे निकाले उसका फार्मूला है = संभावितमान×100÷मूलमान जैसे मान लो किसी विद्यार्थी को 500 में से 200 नंबर आए तब इसका परसेंटेज होगा इसमें 500 मूल मान होगा ,200 संभावित मान होगा तब= 200×100÷500= 40% परसेंटेज होगा , अब हमें साधारण ब्याज निकालने के लिए इसका भी एक सरल फार्मूला है=मूलधन×ब्याजदर×समय÷100 इसके लिए एक उदाहरण देखते हैं किसी आदमी ने बैंक से ₹10000, 5% हर महीने ब्याज दर से 10 महीने तक लोन लिया तब कुल ब्याज होगा =10000×5×10÷100 =5000 रुपया, इसी प्रकार चक्रवर्ती ब्याज में ब्याज के ऊपर भी ब्याज लगता है इसका फार्मूला कुछ इस प्रकार हैं = मूलधन×(1+ब्याजदर÷100)*-मूलधन यहां पर स्टार समय है, इसके लिऐ एक उदाहरण देखते हैं माना किसी आदमी ने बैंक से ₹10000, 2%, हर साल ब्याज दर से लेता है 2 साल तक तब इसका ब्याज होगा =10000×(1+2÷100)2-10000 यहां पर 2 कॉस्ट की पावर है तब कुल ब्याज होगा = 10400 रुपया ,

टिप्पणियाँ

Recently post

Cefoxitin use side-effects dosage formula

Cefixime antibiotics use side-effects adult dose