Physics general knowledge in Hindi

Physics general 

knowledge in Hindi  

part-2

 


1 फॉरेनहाइट का आविष्कारक फॉरेनहाइट कहां के रहने वाले थे

उत्तर -जर्मनी

2. पारा कितने डिग्री सेल्सियस पर जमता है 

उत्तर - (-39 डिग्री सेल्सियस)

3. एल्कोहल कितने डिग्री सेल्सियस पर जमता है

उत्तर -(-115 डिग्री सेल्सियस)

4. पारा थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था

उत्तर-फारेनहाइट ने

5. 1 ग्राम जल का ताप 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए कितनी उष्मा की आवश्यकता होगी 

उत्तर - 1 कैलोरी

6. कितने डिग्री सेल्सियस पर जल का घनत्व अधिकतम होता है

उत्तर- (4 डिग्री सेल्सियस)

7. आइसक्रीम को जल्दी  पिघलने से बचाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है

उत्तर - नमक तथा शोरा

8. आपेक्षिक आद्रता मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है

उत्तर - हाइड्रोमीटर

9. आकाश में नीला रंग दिखाई देना कौन सी घटना है

उत्तर -प्रकीर्णन

10. लेंस किससे बनता है

उत्तर -फ्लिंट काच

11. वायुमंडलीय हवा निचे किस कारण आती है

उत्तर - गुरुत्वाकर्षण

12. पहिऐ मैं बांँल बेयरिंग का काम है

उत्तर- गतिज घर्षण को बेलन घर्षण मैं बदलना

13. प्रकाश क्या है

उत्तर - प्रकाश एक उर्जा है

14. प्रकाश तथा विद्युत चुंबकीय तरंग कैसी होती है

उत्तर- अनुप्रस्थ तरंग 

15. यदि किसी ध्रुव का तीसरा ध्रुव वह तो तीसरा ध्रुव क्या कहलाऐगा

उत्तर - परिणामी ध्रुव




टिप्पणियाँ

Recently post

Amoxycillin antibiotic use, side-effects , dosage

Physics general knowledge