क्रिप्टो मार्केट
क्रिप्टो करेंसी
3 महीने में बिटकॉइन की कीमत ₹1800000 (18 लाख रुपये) गिरी उतार चढ़ाव से डिजिटल करेंसी के खत्म होने का खतरा बढ़ता जा रहा है
डिजिटल क्रिप्टोकरंसी का बढ़ना बहुत ही रोचक बात है
(1 साल पहले वेबसाइट काँनमार्केटकैप पर 6000 करेंसी लिस्टेड थी आज 11,145 करेंसी लिस्ट है )उनका कुल मार्केट कैपिटल लाइजेशन 2.44 लाख करोड़ रुपये बढ़कर अब 11.86 लाख करोड़ रुपए हो चुका है इस करेंसी (डिजिटल करेंसी) की 63% ट्रेडिंग संस्थाएं और कंपनियां करती है फिर भी क्रिप्टो करेंसी के बाजारों में बहुत ज्यादा उत्तल पुथल मची है इससे डिजिटल करेंसी के खत्म होने की आशंका ने जन्म लिया है
बिटकॉइन की कीमत अप्रैल में (47 लाख )रुपए घट कर मई में 22 लाख रुपए हो गई थी, अब यह 29 लाख रुपए के आसपास है 29 जुलाई को तो बिटकॉइन की कीमत 21 लाख रुपए पर आ गई थी
गिरावट से निवेशकों को डर है की कई यह गिरावट भारी ना पड़ जाए क्योंकि क्रिप्टो करेंसी में बहुत कुछ दांव पर लगा है
फिर भी लोग गिरावट पर भारी लेनदेन कर रहे हैं एवं करेंसी के गिरने पर क्रिप्टो इकोनामी बैठ जाएगी
डिजिटल रूप से ( बिटकॉइन) बनाने वाले माइनर्स को नए कॉइन दिए जाते हैं यदि करेंसी में भारी गिरावट आई तो वे कॉइन बनाना बंद कर देंगे निवेशक बाकी की क्रिप्टो करेंसी से छुटकारा पा लेंगे (डेटा फर्म चेन एनालिसेस के फिलीप ग्रेडवेल का कहना है ताजा हलचल ने दर्शाया है कि अन्य डिजिटल करेंसी भी बिटकॉइन का अनुसरण करेगी )
बिटकॉइन के गिरने से बहुत नुकसान होगा
इसमें क्रिप्टो एक्सचेंजों और क्रिप्टो कंपनियों को घाटा होगा
(14 लाख करोड का नुकसान संभव)
बिटकॉइन के पूरी तरह गिरने से बहुत नुकसान होने की पूरी संभावना हो सकती हैं
क्रिप्टो करेंसी को पहले झटके से( 14.82 लाख) करोड रुपए का नुकसान हो सकता है व बिटकॉइन में निवेश किया गया 90% पैसा डेरिवेटिव्स मैं लगाया गया है
इनमें से अधिकतर ट्रेडिंग नियमन , बिनांस जैसे एफटीएक्स के दायरे से बाहर रहने वाले एक्सचेंजों से होती हैं थोड़े से उतार चढ़ाव से बहुत ज्यादा असर होगा एवं एक्सचेंजों को भारी घाटा उठाना पड़ेगा
नोट :-
डिजिटल करेंसी बनाने वाली कंपनियां जैसे बिटकॉइन यदि यह कंपनियां आपके पैसे लेकर भाग जाती हैं तो आप कोई भी लीगल एक्शन नहीं ले सकते क्योंकि इनको सरकारी मान्यता नहीं है (यहां पर आपको जो भी बताया गया है ऑनलाइन रिसर्च करने के बाद बताया गया है इसमें हमारा कोई भी पर्सनल राय नहीं है )
टिप्पणियाँ