Vi company

Vicompany अब VI कंपनी मार्केट में आ चुकी है यह कंपनी दो कंपनियों ने मिलकर बनाई वोडाफोन और आइडिया जी हां अब वोडाफोन और आइडिया के नाम की कोई कंपनी नहीं है अब केवल एक ही नाम की कंपनी है जिसे नाम दिया है (वी) और इसका लोगो कुछ इस प्रकार का है (अपना पैन कार्ड बनाए बिल्कुल फ्री वाह हाथों हाथ डाउनलोड करें ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं के बारे में जानने के लिए अभी क्लिक करें - PAN CARD)

😀😀 अब‌ मार्केट में नए अंदाज में वी कंपनी ने कदम रख दिए हैं और अब एयरटेल जिओ और भी कई प्रकाार की कंपनियां डूबने के कगार पर है शुरुआत में वी कंपनी एयरटेल और जिओ के प्रीपेड प्लान से कुछ सस्ते प्लान लॉन्चच करेगी जिसे लोग वी कंपनीी को बढ़ावा दें और सर्च करने पर यह भी पताा चला की आगे भविष्य में लोग वी कंपनी में इन्वेस्ट बहुत ज्यादा करेंगे ‌ अभी शुरुआत में वी कंपनी के कस्टमर कम है फिर भी शुरुआत में कंपनी कस्टमर को अपनी और आकर्षित करने के लिए कुछ ऑफर लॉन्च करेगी अब आपको वोडाफोन और आइडिया की सििम कार्ड किसी भी शॉप पर नहीं मिलेगी यदि मिल रही है तो यह भी कुछ समय के लिए ही है फिर बंद हो जाएगी धन्यवाद

टिप्पणियाँ

Recently post

Clavulanic acid use side-effects dosage formula

1. तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं ans : - -ऊर्जा 2.: - सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है? ans : - किरीट 3.: - कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया ans : - -ऑक्ज़ैलिक अम्ल 4.: - गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है? ans : - कवकों द्वारा

Wipro Q1 results: Net profit falls 21% to Rs 2,563 cr as overall expenses rise

वैज्ञानिकों ने बनाया कृत्रिम दिमाग