अमूल्य वचन#,"बोल सको तो मीठा बोलो कटु बोलना मत सीखो"

"बोल सको तो मीठा बोलो कटु बोलना मत सीखो" "बिछा सको तो फूल बिछाऔ शुल बिछाना मत सिखों"। "जला सको तो दीप जलाओ दिल को जलाना मत सिखौं"। लगा सको तो गले लगाओ ठुकराना मत सिखौ"। "इस दुनिया में नामुमकिन कुछ भी नहीं होता"। "जो आदमी दूसरों के भावों का आदर करना नहीं जानता उसे दूसरों से भी सदभावना की आशा नहीं रखनी चाहिए।

‌‌

टिप्पणियाँ

Recently post

श्रमिक कार्ड बना या नहीं अभी चेक करें अपना

अपना राशन कार्ड विवरण चेक करें ऑनलाइन