श्रमिक कार्ड बना या नहीं अभी चेक करें अपना

जी हां अब आप अपना श्रमिक कार्ड बना या नहीं की स्थिति घर बैठे पता कर सकते हैं अपना श्रमिक कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस साइट पर आना होगा jan suchana.com इस सााइट पर आने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे आप इस साइट से सरकारी योजनाओं के बारे में और भी बहुत सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं अभी मैंं आपको केवल श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक करना बता रहा हूं श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको ‌ श्रमिक कार्ड धारक पर क्लिक करना होगा
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन आएंगे अब आप अपना श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं और अपने गांंव के सारेेे श्रमिक कार्ड ‌ भी चेक कर सकते हैं अपना श्रमिक कार्ड स्टेटस देखने के लिए स्वयं ‌ श्रमिक कार्ड विवरण ‌ पर क्लिक करें पर क्लिक करने के बाद अब आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर या जन आधार नंबर से चेक कर सकते हैं
इसमें आप अपना आधार नंबर या जनाधार नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भर कर खोजें पर क्लिक करें अब आपके सामने आपके कार्ड की सारी डिटेल आ जाएगी इसमें आप देख सकते हैं कि आपका कार्ड बना है या नहीं और यह भी देख सकते हैं कि आपका कार्ड अपूर्व या रिजेक्ट यह था अपने कार्ड का स्टेटस देखने का प्रोसेस धन्यवाद

Recently post

Cefoxitin use side-effects dosage formula

Cefixime antibiotics use side-effects adult dose