राजस्थान में फिर बढा लॉकडाउन 8 जून तक

 



News राजस्थान में फिर बढा लॉकडाउन 8 जून तक राजस्थान में शनिवार से सोमवार तक सब्जी की दुकाने व मेडिकल को छोड़ बाकी सब बंद 30 जून तक अब शादियों पर भी रोक बढ़ते करोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में 8 जून तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय करा ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस बार सक्ति भी बढ़ाई गई है अब 2 दिन की जगह 3 दिन के लिए कर्फ्यू रहेगा यानी कि शनिवार से सोमवार तक वह मेडिकल फल सब्जी को छोड़ बाकी सब 3दिन तक बंद रहेगा गृह विभाग की तरफ से जारी नई गाइडलाइन में पुरानी पाबंदियों को जारी रखा गया है मनरेगा के काम को लेकर अलग से आदेश जारी होगे एवं पुरानी गाइडलाइन 24 मई को पूरी होने का आखिरी दिन है परंतु नई गाइडलाइन 24 मई से लागू हो जाएगी सप्ताह में खाद बीज की दुकाने 4 दिन तक ही खुली रहेगी यह दुकाने मंगलवार से शुक्रवार सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक खुल सकेगी ऑप्टिकल की दुकाने मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक खोल सकेगी राशन की दुकानें केवल सरकारी दुकाने 10:00 से शाम 4:00 बजे तक एवं मेडिकल की दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी फल सब्जी की बिक्री ठेले रिक्शा साइकिल ऑटो रिक्शा और मोबाइल वेन से सुबह 6:00 से 5:00 बजे तक अनुमति होगी मंडिया फल सब्जी हुआ फूल माला की दुकानें रोज सुबह 6:00 से 11:00 तक बोल सकते हैं डेयरी व दूध की दुकानें सुबह 6:00 से 11:00 वाह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक शाम को खोल सकते हैं ई मित्र सेवाएं शाम 4:00 बजे के बाद नहीं खुल सकेगी सरकारी डिपार्टमेंट में 10 पर्सेंट स्टाफ को इजाजत होगी। इन्हें भी छूट होगी 1. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट। 2. गर्भवती महिला को अस्पताल जाने की छूट, 3. अंतिम संस्कार 20 लोग अधिकतम, 4. तैयार खाने की रात की 9:00 बजे तक डिलीवरी , 5. बैंक वा फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट दोपहर 2:00 बजे तक ही खुल सकेंगे , 6 .ई-कॉमर्स से जरूरी सम्मान मंगाया जा सकता है ,. 7. इंदिरा रसोई में खाना बनाने और बांटने का काम रात 9:00 बजे तक किया जा सकता है,। 8. एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूशन शाम 5:00 बजे तक की होगी,। 9. फैक्ट्रियों में काम जारी रहेगा आसपास के कर्मचारी आ सकते हैं, 10. बिल्डिंग मटेरियल की दुकान खोलने की अनुमति नहीं, ऑनलाइन आर्डर पर सप्लाई की जा सकेगी, 11.शराब की दुकानों में कोई परिवर्तन नहीं पहले की तरह 6:00 से 11:00 तक, 12. जिन जिलों में कोरोना के केस कम वा कंट्रोल में वहां पर 1 जून के बाद अनलॉक की शुरुआत, मेडिकल सेवा वाली अमर जेंसी को सूट आवाजाही पर रोक प्राइवेट वा पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद, वैक्सीनेशन के लिए जाने की छूट होगी ,

टिप्पणियाँ

Recently post

e sharm card registration online

Physics general knowledge in Hindi

क्रिप्टो मार्केट

Physics general knowledge

1. तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं ans : - -ऊर्जा 2.: - सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है? ans : - किरीट 3.: - कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया ans : - -ऑक्ज़ैलिक अम्ल 4.: - गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है? ans : - कवकों द्वारा

वैज्ञानिकों ने बनाया कृत्रिम दिमाग

विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो हर परीक्षा में पूछे जाते हैं

Cefaclor antibiotic use side-effects dosage formula

Amoxycillin antibiotic use, side-effects , dosage

Cefoxitin use side-effects dosage formula