सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाने के लिए आवश्यक कागजात
🧚🧚 सुकन्या समृद्धि योजना। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ आप 10 वर्ष तक की बिटिया का खाता खुलवा कर लें सकते हैं एव ज्यादा से ज्यादा 2 बिटिया का खाता खुलवा सकतेे हैं। आवश्यक कागजात। 1. जन्म प्रमाण पत्र बेटी का 2. पासपोर्ट साइज दो फोटो बेटी का। 3. पिता का पहचान पत्र 4. पिता का आधार कार्ड। 5. पिता का पैन कार्ड। 6. पिता का पासवर्ड साइज दो फोटो। खाता कहां पर खुलवाए आप सुकन्या समृद्धि योजना का खाता किसी भी सरकारी बैंक वह पोस्ट ऑफिस में कम से कम ₹250 सालाना देकर खुलवा सकते हैं यह खाता 18 साल से पहले बेटी होने पर इस खाते को उसके पिता या माता मेंटेन करते हैं वह 18 साल के बाद लड़की खुद इस खाते को मेंटेन कर सकती हैं इस खाते में आपको 14 साल तक लगातार पैसा जमा करना होता है उसके बाद आपको 6 साल का इंतजार करना होगा जब आपकीबेटी 21 साल की हो जाएगी तब आप टोटल रुपया निकाल सकते हैं
टिप्पणियाँ